AMIT LEKH

Post: पकडीदयाल की छात्रा स्मिता आनंद बनी जिला टॉपर

पकडीदयाल की छात्रा स्मिता आनंद बनी जिला टॉपर

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पकडीदयाल नगर पंचायत जगतिया वार्ड नंबर 2 निवासी सत्येंद्र कुमार की पुत्री स्मिता आनंद ने मैट्रिक की परीक्षा में 476 नंबर लाकर जिला में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चंपारण 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पकडीदयाल नगर पंचायत जगतिया वार्ड नंबर 2 निवासी सत्येंद्र कुमार की पुत्री स्मिता आनंद ने मैट्रिक की परीक्षा में 476 नंबर लाकर जिला में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 28 मार्च को साक्षात्कार के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बुलाया गया था तीन अंको से बिहार टॉपर से पीछे रही। इसको लेकर छात्रा के दादा दादी माता-पिता बड़े पापा बड़ी मां विद्या मंदिर कोचिंग के संचालक सुनील कुमार और इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के सहायक टीचर आशुतोष कुमार उर्फ किरण कुमार के द्वारा मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। स्मिता आनन्द के जिला टॉपर बनने पर उनके घरों पर बधाई देने वालों को ताता लगा हुआ है। वही आगे मैट्रिक में जिला टॉपर स्मिता आनंद ने बताई की घर पर 6 से 8 घंटा पढ़ाई करती थी। उनके पिताजी एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक हैं माता मितुल कुमारी नगर पंचायत जीविका संस्था में काम करती है। स्मिता आनंद आगे मैथ से तैयारी कर आईएस बनना चाहती है। बताते चले कि बधाई देनेवालों में शिक्षक शशि रंजन कुमार उर्फ टुनटुन जी पंकज कुमार अनुपम ब्रांड के संचालन सचिन कुमार अरुण कुमार गुड्डू कुमार ओम प्रकाश कुमार यादव राधे कुमार अमोद कुमार दीपक कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे थे।

Recent Post