AMIT LEKH

Post: लूटकांड के एक आरोपी को दबोचा

लूटकांड के एक आरोपी को दबोचा

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

विशेष अभियान के तहत पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व गुप्त सूचना के आधार पर लूटकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चंपारण 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी,(विशेष रपट)। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियो व शराब कारोबारियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व गुप्त सूचना के आधार पर लूटकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नुरैन आलम पिता सैमीम मियां ग्राम चोरमा थाना पकड़ीदयाल का निवासी है वह लूट की दो घटना में सम्मिलित था। दोनों घटना मधुबन थाना क्षेत्र की है जहाँ उसके विरुद्ध मधुबन थाना कांड संख्या 334/23 दर्ज है।छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावे मधुबन थानाध्यक्ष व सशस्त्र बल शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post