जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मृतक के पिता सुगेंदर यादव ने आज रविवार को थाना में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 6 स्थित पतरघटी में मंगलवार की रात्रि में एक किराए के मकान में बंद कमरे में युवक का फंदे से लटका जाने के मामले में। मृतक के पिता सुगेंदर यादव ने आज रविवार को थाना में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है। मृतक जिले के डगमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर वार्ड नंबर तीन निवासी सुगेंदर यादव के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार यादव थे मृतक त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। मां बाप का इकलौते पुत्र था। पप्पू कुमार यादव की शादी जिले के किशनपुर थाना इलाके के एक गांव में लगी थी। जो आगामी 28 अप्रैल को होना था मृतक के परिजनों ने ने बताया कि जो नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 निवासी विद्यानंद यादव के मकान में किराये के मकान में रहता था। बताया गया कि मंगलवार को शाम में अनुमंडल कार्यालय से ड्यूटी कर वापस घर लौटा और बंद कमरे में पंखे में फांसी लटक कर जान दे दिया था। मृतक किराए के मकान में रहता था सूचना एसडीपीओ विपिन कुमार थाना अध्यक्ष राम सेवक रावत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने पर प्रशासन ने घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती,भूमि उपसमाहर्ता संस्कार रंजन को दिया गया था मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने काम के प्रेसर को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर काफी परेशान रहता था। नहीं काम नहीं करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी भी दी जाती थी। इस प्रेशर में उसने सुसाइड कर लिया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया आत्महत्या मामले में मृतक के पिता ने थाना में यूडी केस दर्ज कराया है।