AMIT LEKH

Post: बगहा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 50 हजार रुपये की लूट

बगहा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 50 हजार रुपये की लूट

विशेष रिपोर्ट : मोहन सिंह उप-संपादक 

आसन्न लोकसभा चुनाव को ले चप्पे चप्पे पर मुस्तैद पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए चैलेन्ज

आम जनों की माने तो लूट के वारदात की होनी चाहिए स्तरीय जांच

जहाँ हर प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन और संदिग्धों की टोह में तत्पर रहती बगहा पुलिस वहां अचानक फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट की घटना कहीं सुनियोजित तो नहीं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (क्राइम न्यूज़)। बगहा में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने 50 हजार रूपये की लूट कर ली। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 2:15 बजे की है।

मिली जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी जितेंद्र कु साह पिता प्रभु साह बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के नीतीश नगर से किस्त की राशि वसूली कर नीतीश नगर से पगडंडी के रास्ते बाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन आ रहा था।इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से करीब 50 हजार की लूट कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची लौकरिया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि कर्मी के द्वारा 50 हजार रुपया लूट की सूचना दी गई है। पुलिस इस मामले में नीतीश नगर व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंघाल रही है। उन्होंने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के द्वारा बड़े लेनदेन की कोई सूचना नहीं दी गई थी तथा पुलिस को नहीं दी जा रही है जिस कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही है।इधर इस घटना की सूचना पर रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद रामनगर इंस्पेक्टर अभय कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।वही इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से सकते में है।

Recent Post