AMIT LEKH

Post: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त पेट्रोलिंग किया

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त पेट्रोलिंग किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” कि रिपोर्ट :

यह संयुक्त पेट्रोलिंग गंडक चेक पोस्ट से शुरू होकर, 3 आरडी होते हुए विजयपुर,टंकी बाजार, गोल चौक, गंडक कॉलोनी होते हुए गंडक चेक पोस्ट के पास समाप्त हुई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। शनिवार को एसएसबी और स्थानीय बिहार पुलिस ने एक साथ संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग गया।यह संयुक्त पेट्रोलिंग आगामी लोकसभा चुनाव, ईद, चैत दुर्गापूजा, रामनवमी तथा चैती छठ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त और मजबूत करने को लेकर व लोगो में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए किया गया था। एसएसबी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल कर रहे थे और स्थानीय पुलिस का नेतृत्व इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय कर रहे थे। साथ में एसएसबी के एएसआई अंग्रेज सिंह मुख्य आरक्षी आलोक और स्वान के साथ अन्य जवान थे शामिल थे। तो वही स्थानीय पुलिस में एसआई महेश कुमार के साथ अन्य पोलिस के जवान व महिला पुलिस साथ में थी। यह संयुक्त पेट्रोलिंग गंडक चेक पोस्ट से शुरू होकर, 3 आरडी होते हुए विजयपुर,टंकी बाजार, गोल चौक, गंडक कॉलोनी होते हुए गंडक चेक पोस्ट के पास समाप्त हुई।

Comments are closed.

Recent Post