AMIT LEKH

Post: हवाई अड्डा चौक पर ब्लैक हेडेड डंब्रेलेस नागिन दिखे जाने से लोगों में कौतूहल

हवाई अड्डा चौक पर ब्लैक हेडेड डंब्रेलेस नागिन दिखे जाने से लोगों में कौतूहल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा चौक के समीप ब्लैक हेडेड डंब्रेलेस सांप दिखा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

-अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। प्रकृति प्रदत्त वीटीआर के जंगल तरह तरह के क्रिएचर से भरे पड़े हैं। जब आप वीटीआर के जंगल मे भ्रमण को निकलते हैं तो कभी कभी आप को प्रकृति की सुंदर व अनुपम रचना दिखने को मिल जाते हैं, जिसे देख आप बरबस अपनी आंखों पर यकीन कर पाने की स्थिति में नहीं रहते। ऐसी ही एक प्रकृति की सुंदर रचना देख लोग अचंभित व रोमांच से भर गए। दरअसल बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा चौक के समीप ब्लैक हेडेड डंब्रेलेस सांप दिखा।जिसे देखने के लिए उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ लग गई। यह सांप बहुत कम दिखाई देता है। देखने में पतला और लंबा तक़रीबन 5 से 7 फिट का था जिसका सिर गोल और ब्लैक रंग का था। नेचर इन्वोर्मेंट्स वाइल्ड सोसायटी (न्यूज़) के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि यह प्रकृति का खूबसूरत जीव है। जो दिखने में जहरीला लगता है लेकिन यह सांप पूरी तरह से विष हीन होता है। लोकल भाषा मे इसे नागिन भी कहा जाता है,चूहे और मेंढक इसके प्रिये भोजन होते हैं।

Comments are closed.

Recent Post