विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :
जिला पुलिस की टीम ने अपराध की योजना को नाकाम करते हुए हथियार समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो न्यूज़)। जिला पुलिस की टीम ने अपराध की योजना को नाकाम करते हुए हथियार समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि अपराधियों के बारे में मिली गुप्त सूचना पर डीएसपी सदर-2 जीतेश पांडेय के नेतृत्व में लखौरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर लखौरा थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर कटहरिया टोला से कुल आठ अपराधी को एक देशी कट्टा, 2 कारतूस ,एक लोहे का धारदार चाकू एवं एक पंजा के साथ गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न कुमार,भागी लाल कुमार उर्फ दीपक कुमार, राहुल कुमार रंजीत राहुल कुमार व लखौरा थाना क्षेत्र के रूपेश कुमार,नीरज कुमार व राहुल कुमार के रूप में हुई है। इस संदर्भ में लखौरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम डीएसपी सदर 2 जीतेश पाण्डेय के साथ लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई सुरेश यादव व लखौरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।