



जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
एसएसबी 21वीं वाहिनी की तरफ से वाल्मीकिनगर स्थित शिवमंदिर परिसर में मवेशीयों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बुधवार को एसएसबी 21वीं वाहिनी की तरफ से वाल्मीकिनगर स्थित शिवमंदिर परिसर में मवेशियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमे स्थानीय लोगों ने अपने मवेशी के लिए दवा और परामर्श गुरमिंदरजीत, (कमांडेंट, पशु चिकित्सा) से प्राप्त किया। कुछ किसान व पशु पालक अपने-अपने मवेशियों को लेकर शिविर में आए को, जिसमे गाय, भैंस, और बकरियां शामिल है। जिनका इलाज कराकर दवा प्राप्त किया। बतादें एसएसबी के तरफ से इस प्रकार का पशु और मानव चिकित्सा शिविर समय समय पर लगाया जाता रहा है और जरूरत मंद लोगो को इसका लाभ भी दिया जाता रहा है। इस दौरान निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल, सहायक उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह के साथ पशु चिकित्सा टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।