महुअर गांव में हाईटेंशन विद्युत् प्रवाहित तार पर पेड़ गिरने की गुत्थी उलझी
खबर का असर
समाचार प्रकाशन के एक घंटे के भीतर महुअर में विद्युत् आपूर्ति सामान्य
आसपास बसे लोगों ने किसान द्वारा पेड़ काटे जाने के मामले को किया सिरे से ख़ारिज
ग्रामीणों के अनुसार रात के अँधेरे में किसी चोर ने पेड़ काटने की कोशिश की थी, परन्तु मामला गंभीर समझ अधकटा पेड़ छोड़ भाग गया था
सुबह करीब नव बजे हवा के झोंके के साथ पेड़ गिरा हाईटेंशन विद्युत् प्रवाहित तार पर
लगभग 37 घंटे से प्रभावित्त खम्भे से जुड़ी आबादी को छोड़ महुअर में बहाल हुई बिजली व्यवस्था
कमलेश यादव
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (बगहा-2)। गत दिवस सेमरा कटकुइयाँ पंचायत के महुअर गांव से गुजरनेवाली हाईटेंशन तार पर कटे पेड़ के गिर जाने से जहाँ एक ओर भयंकर दुर्घटना होने से बची तो दूसरी तरफ लगभग 37 घंटे तक महुअर गांव की विद्युत् आपूर्ति ठप रही।
जिस बाबत अमिट लेख ने एक संवाद भी प्रकाशित किया है। उल्लेखनीय है की पेड़ के काटने से सम्बंधित मामला में एक किसान का उल्लेख करने से ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुये इसे महज एक अनहोनी हादसा करार दिया है। लोगों का कहना है की पहले हमें महसूस हुआ की उक्त पेड़ शायद किसान की पहल से कटवाया गया होगा, परन्तु घटनास्थल के इर्द गिर्द बसे लोगों ने इस बाबत अनभिज्ञता जाहिर करते हुये इसे किसी पेड़कटवा चोर का करतूत बताया है।
ग्रामीणों ने इस बाबत स्थानीय ग्राम कचहरी में विधिवत आवेदन देने की भीं बात कही है। लोगों का कहना है की वैसे भीं उक्त पेड़ अनचाहे उग आया पेड़ था परन्तु विशाल हो जाने से लकड़ी के अवैध धंधे से जुड़े किसी गिरोह ने उसे रात्री प्रहर काटने की कोशिश की थी। बात नहीं बनने पर उसे अधकटा छोड़ भाग गया था। जो हवा के झोंके के साथ हीं बिजली के उच्च क्षमता प्रवाहित तारों पर जा गिरा। लोगों ने इसे महज एक घटना करार दिया है। बात सटीक भीं लग रही क्योंकि, वैसे भीं सरकार द्वारा पर्यावरण हित में सड़क किनारे लगे वृक्षों पर भीं यदा कदा चोरी-छिपे इन पेड़ चोरों की कुल्हाड़ी चल हीं जाति है।