जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के पिता व उज्जैन इंजिकॉम के संस्थापक हरेंद्र किशोर सिंह के पार्थिव शरीर को अश्रुपूर्ण नेत्रों से सुपुर्दे खाक कर दिया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के पिता व उज्जैन इंजिकॉम के संस्थापक हरेंद्र किशोर सिंह के पार्थिव शरीर को अश्रुपूर्ण नेत्रों से सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
इस अंतिम संस्कार में हज़ारों लोग शामिल हुए। उनके द्वारा समाज के लिए कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए लोगों ने इनके आकास्मिक मौत को अपूर्णीय क्षति बताया है।
बतादें की दिवंगत के जीवन व सामाजिक संघर्ष की प्रेरणादायक दास्तां जनजन के मुंह से सुनी जा रही है। अमिट लेख परिवार जिले के इस कर्मठी, विनम्र और सामाजिक सौहार्दता के धनी सज्जन पुरुष के आकस्मिक निधन को समग्र चम्पारणवासियों के लिए दुखदाई और अपूर्णीय क्षति बताते हुये अपनी विनम्र श्रद्धांजलि सुमन इस संवाद के जरिये अर्पित करता है।