स्टेट हेड अमित कुमार की रिपोर्ट :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर तनवीर अख्तर को ईद की मुबारकबादी एवं शुभकामनाएं दी
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो विशेष)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर तनवीर अख्तर को ईद की मुबारकबादी एवं शुभकामनाएं दी।
पटना के जाने माने डॉ. तनवीर अख्तर, डायरेक्टर, नेक्टर हॉस्पिटल, पटना के निवास स्थान दानापुर के बंग्लो पर ईद का महान पर्व काफी धूम-धाम् से मनायी गयी। इनके निवास पर शहर के लोगो का आना जाना लगा रहा। लोगो ने एक-दुसरे को ईद की मुबारकबादी दी एवं सेवईया खायी।
इनके घर पर सभी जाति धर्म के लोग उपस्थित हुए एवं ईद की खुशियों के साथ-साथ् भाईचारे का पैगाम दिया। डॉक्टर तंवीर द्वारा गरीबो मे मुफ्त लच्छे- सेवाईयां एवं कपड़े बांटे गये। ईद के इस मौके पर शायान सलीम एवं शाहान सलीम लोगो से मिलने जुलने मे काफी रुचि दिखाई एवं सक्रिये रहे।