विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पिपरा थाना पुलिस ने सघन वाहन जांच व नाकाबंदी करते हुए एनएच-27 पर स्वागत पेट्रोल पम्प के समीप चार अपराधी को चोरी किये गये लोहे का छड़ लदा हुआ ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरा थाना पुलिस ने सघन वाहन जांच व नाकाबंदी करते हुए एनएच-27 पर स्वागत पेट्रोल पम्प के समीप चार अपराधी को चोरी किये गये लोहे का छड़ लदा हुआ ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वजीत महतो, थाना-रफीगंज, मुन्ना कुमार, थाना-हरपुरा, जिला औरंगाबाद व शंकर कुमार, थाना-बाराचट्टी व रोहित कुमार, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया के रूप हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक ट्रक,एक कार,15 क्विंटल लोहे का छड़ व 3 मोबाइल बरामद किया है। इस संदर्भ में पिपरा थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।