AMIT LEKH

Post: वीटीआर : पर्यटकों को दिखा भालूओ का झुंड व तेंदुआ, पर्यटक हुए रोमांचित

वीटीआर : पर्यटकों को दिखा भालूओ का झुंड व तेंदुआ, पर्यटक हुए रोमांचित

पर्यटक उस समय रोमांच से भर गए, जब जंगल सफारी के दौरान उनके सामने भालुओं का झुंड आ गया

वाल्मीकिनगर जा रहे पर्यटकों की घिग्घी तो उस समय बंध गई, जब उनके गाड़ी के सामने से तेंदुआ मटरगस्ती करते निकल गया

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। वीटीआर का भ्रमण करने आए पर्यटक उस समय रोमांच से भर गए, जब जंगल सफारी के दौरान उनके सामने भालुओं का झुंड आ गया। इतना ही नहीं पटना से वाल्मीकिनगर जा रहे पर्यटकों की घिग्घी तो उस समय बंध गई, जब उनके गाड़ी के सामने से तेंदुआ मटरगस्ती करते निकल गया। प्रोजेक्ट टाइगर अपना 50 वां स्थापना दिवस मना रहा है। वीटीआर वन क्षेत्र में भी वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर वनकर्मियों और एसएसबी समेत आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी बीच वीटीआर के भ्रमण पर आए पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान कुछ ऐसा दिखा की उनके भ्रमण का मकसद पूरा हो गया। दरअसल जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ भालुओं का पूरा परिवार अठखेलियां करते दिखा, जिसे देख पर्यटक रोमांच से भर गए। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटक इसके खूबसूरती का दीदार करने तो पहुंचते ही हैं लेकिन उनका मुख्य मकसद जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवों का सामने से खुली आंख से दीदार करना रहता है। जब उन्हें सफारी के दौरान जंगली जीवों से आमना सामना होता है तो उनके वीटीआर घूमने का उद्देश्य पूरा हो जाता है और पर्यटक रोमांच से भर जाते हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से दो तस्वीरें आई हैं जिसे देख पर्यटकों के रोमांच का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। दरअसल बगहा वाल्मीकि नगर मुख्य पथ पर वीटीआर भ्रमण के लिए जाते समय रात्रि में पर्यटकों की गाड़ी के सामने अचानक तेंदुआ आ गया जिसको पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद दूसरी घटना अन्य दूसरे पर्यटकों के साथ घटी जब उनके जंगल सफारी के वक्त भालुओं का झुंड एक साथ उनके जंगल सफारी गाड़ी के सामने आ गया। जिससे सभी पर्यटक हतप्रभ रह गए।

Recent Post