विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पूर्वी चम्पारण जिला के जितना थाना पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष रिपोर्ट)। पूर्वी चम्पारण जिला के जितना थाना पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपराधी को जितना थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव और झंझरा चौक से गिरफ्तार किया गया है। तीनों अपराधी की पहचान जितना थाना क्षेत्र के नीरज कुमार, विजय कुमार आदित्य कुमार के रूप में हुई है। जिनके पास से चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल, सोना का एक मंगलसूत्र, एक कानबाली, एक टॉप्स, चांदी के दो बिछिया, एक मोबाईल, सीसी कैमरा व एक काले रंग का कैनन कैमरा बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, जितना थाना अध्यक्ष अमित कुमार,एसआई विकास आनन्द व सशस्त्र बल शामिल थे।