AMIT LEKH

Post: अज्ञात स्कार्पियो ने कबाड़ चुन रहे नाबालिग को मारा ठोकर, रेफर

अज्ञात स्कार्पियो ने कबाड़ चुन रहे नाबालिग को मारा ठोकर, रेफर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

एन एच 327 ई पर अज्ञात स्कार्पियो ने कबाड़ चुन रहे 10 वर्षीय नाबालिग लड़का को ठोकर मार कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र बुधवार की सुबह मुख्य बाजार के पुरानी बैंक चौक के समीप एन एच 327 ई पर अज्ञात स्कार्पियो ने कबाड़ चुन रहे 10 वर्षीय नाबालिग लड़का को ठोकर मार कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर फरार हो गया। राहगीरों के द्वारा जख्मी नाबालिग को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।

फोटो : संतोष कुमार

जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर देव दिवाकर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के जरैला 13 निवासी मोहम्मद कुसुद के पुत्र मोहम्मद तोहित उम्र 11 वर्ष के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि गरीबी और लाचारी के कारण मेरा लड़का कबाड़ी चुन अपना भरण पोषण करता था। और त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड कबाड़ी वाला के यहां रहा करता था।

Recent Post