AMIT LEKH

Post: भारत फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट मामले में एक अपराधी को कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

भारत फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट मामले में एक अपराधी को कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत फाइनेंस कर्मी से हुए लूट मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत फाइनेंस कर्मी से हुए लूट मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक डबल बैरल देशी कट्टा समेत कारतूस बरामद हुआ है। बताया जा रहा है की उक्त अपराधी पर बिहार और यूपी में 29 मामले दर्ज हैं। बतादें की विगत 15 मार्च को धनहा-बांसी रोड पर भारत फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना हुई थी जिस मामले में धनहा पुलिस ने कांड संख्या 53 / 24 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस को जांच पड़ताल के बाद सुराग मिला और उसी आधार पर आरोपी जवाहर यादव को गिरफ्तार किया गया। उस पर धनहा थाना में भी चार कांड दर्ज हैं। इसके अलावा 25 अन्य मामले बगहा के अन्य थानों समेत यूपी में दर्ज हैं। पुलिस के लिए लंबे समय से यह अपराधी वांटेड की लिस्ट में था।

Recent Post