AMIT LEKH

Post: रामनवमी को लेकर माता नरदेवी और माई स्थान मदनपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

रामनवमी को लेकर माता नरदेवी और माई स्थान मदनपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

रामनवमी को लेकर मदनपुर देवी स्थान और नर देवी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। रामनवमी को लेकर मदनपुर देवी स्थान और नर देवी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। बिहार, यूपी और नेपाल के कई हिस्सों से लोग देवी स्थानों पर अहले सुबह से पहुंचने लगे हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन रेंज में माता मदनपुर का स्थान है तो वहीं इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के वन क्षेत्र में नर देवी माता विराजती हैं। मदनपुर देवी स्थान पर माता पिंडी रूप में विराजमान हैं और यह स्थल 51 वें शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है। भक्तों का कहना है की बिहार यूपी सीमा पर अवस्थित माता मदनपुर के दरबार में हाजिरी लगाने भर से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यही वजह है की काफी दूर दराज से लोग यहां मन्नतें मांगने और करने पहुंचते हैं और माता को पूरी हलवा बनाकर चढ़ाया जाता है। वहीं जिन भक्तों की मुरादें पूरी हो जाती हैं वे लोग बकरा की बली चढ़ाते हैं।
दूसरी तरफ इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के वन क्षेत्र में मां नर देवी की महिमा भी काफी अपरम्पार है। लिहाजा यहां भी नेपाल,बिहार और यूपी से भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं और श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना करते हैं। नर देवी माता स्थान के बारे में कहा जाता है की अल्ला और ऊदल के पिता जासर यहां पूजा करते थे और नर की बली दी जाती थी। रामनवमी मेला के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। एएसपी अभियान खुद टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और पूजा स्थलों पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एएसपी अभियान ने बताया की मदनपुर देवी स्थान का इतिहास रहा है की यहां काफी भीड़ उमड़ती है। नतीजतन मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं की पुलिस बलों की तैनाती उचित संख्या में हुई है या नहीं। जरूरत पड़ने पर पुलिस बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

Recent Post