AMIT LEKH

Post: चाय बनाने के दौरान लगी आग से 50 घर जलकर राख ट्रैक्टर ट्रॉली समेत लाखों का सामान स्वाहा

चाय बनाने के दौरान लगी आग से 50 घर जलकर राख ट्रैक्टर ट्रॉली समेत लाखों का सामान स्वाहा

जिला ब्यूरो नसीम खान क्या” की रिपोर्ट : 

आग में ट्रैक्टर ट्राली समेत लाखों के सामान भी जलकर खाक में तब्दील हो गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा में अचानक आग लगने से करीब 50 घर जलकर राख हो गए हैं। आग में ट्रैक्टर ट्राली समेत लाखों के सामान भी जलकर खाक में तब्दील हो गया है। घटना पिपरासी थाना क्षेत्र के भैसहिया श्रीपतनगर की है जहाँ अगलगी की भीषण घटना के बाद अफरा तफ़री मच गईं। दरअसल चाय बनाने के दौरान लगी आग नें तेज़ पछिआ हवाओं के कारण भयावह रूप धारण कर लिया, औऱ आग की विकरालता देख गाँव में अफरा तफ़री मच गईं। हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी नें ग्रामीणों की सहयोग से कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया । इधर पटखौली के नरवल बरवल औऱ बथवरिया समेत पिपरासी में हुईं अगलगी के बाद सैकड़ों घर व आधा दर्जन पुंज जलकर राख हो गए हैं लिहाजा बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने अग्नि पीड़ितों को सरकारी स्तर पर राहत औऱ मदद देने का सभी बीडीओ को दिशा निर्देश दिया है।

Recent Post