बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
गोपालपुर पुलिस ने एक अपराधी को एक पिस्टल एवं दो जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (डेस्क संपादक)। गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस ने एक अपराधी को एक पिस्टल एवं दो जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है। जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर थाना के गोपालपुर गांव में ब्रह्म स्थान के पास एक अपराधी हथियार के साथ मौजूद है। सूचना के आलोक में सदर सीडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी मनोरंजन पांडे ए उर्फ मुकेश पांडे 35 वर्ष पिता भोला पांडे बताया गया है।