AMIT LEKH

Post: बगहा में आग लगने की घटना से मची हाहाकार तीन दिनों में दो सौ घर हुए जलकर राख

बगहा में आग लगने की घटना से मची हाहाकार तीन दिनों में दो सौ घर हुए जलकर राख

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जले घर के मलबे से बच्चे का जला हुआ शव बरामद

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा में लगातार आग लगने की घटना सें अफरा तफ़री मची है । विगत तीन दिनों में लगभग 200 घर जलकर राख हो गए हैं। इस बीच लोगों क़ो काफी नुकसान हुआ है। आग में कई वाहन समेत मवेशी औऱ एक बच्चे की जलकर दर्दनाक मौत हो गईं है। सेमरा थाना क्षेत्र के रमवलिया मे लगी आग मे छह घर जल कर राख हो गया है। जिसमें एक बच्चे की भी मौत हुई है। मामलें का खुलासा तब हुआ जब आग के मलवे क़ो हटाने के क्रम में बच्चे का जला हुआ शव मिला । इधर बथवरिया औऱ बिनवलिया चिउरही के बाद लक्ष्मीपुर औऱ हरनाटांड पोखरिया औऱ फ़िर इस वक़्त बलुआ ठोंरी मदरहवा पिपरासी में आग लगने सें हाहाकार मचा है। दरअसल सेमरा के रमवलियां में बच्चा घर में एक चौकी के नीचे छुपा हुआ था जो जिंदा आग में जल गया। मृत बच्चे की पहचान छह वर्षीय आर्यन कुमार पिता भागीरथी यादव के रूप में की गई है। फिलहाल बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। शव को लेकर अस्पताल मे आये परिजनों ने बताया कि भागीरथी यादव के घर के बगल में रखे पत्ते में अचानक आग लग गई। पत्ते मे लगी आग को देखकर आर्यन घर मे छिपने चला गया होगा। तभी देखते हीं देखतें आग उसी घर को अपने चपेट में ले लिया और आर्यन उसी में जल गया। जब कि आग लगने के बाद घर के सभी लोग घर छोडकर बाहर निकल गए, इस दरम्यान छह लोगों का घर जल कर राख हो गया। आग बुझने के बाद जब आर्यन नहीं मिला तो उसकी खोज शुरू हुई। वह अपने घर मे ही जल कर खाक में मिल चूका था। आर्यन तीन भाई बहनों मे सबसे छोटा था। पिता भागीरथी यादव महाराष्ट्र मे हैं। बतादें की नेपाल औऱ यूपी सीमा पर स्थित बगहा में आग लगने सें कई घर जलकर राख हो गए हैं इनमें आज पिपरासी के ब्लूआ ठोरी औऱ मदरहवा में लगी भीषण आग तेज़ पछिया हवाओं के कारण पुरे गाँव में फैल गईं तो वहीं सेमरा के रमवलीया में लगी आग में आधा दर्जन घर समेत एक बच्चे की जलकर दर्दनाक मौत हो गईं है हालांकि सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी नें ग्रामीणों की सहयोग सें आग पर काबू पा लिया है। लेकिन जिस तरह सें पिछले तीन दिनों सें लगातार यहाँ अलग अलग गांवों में अग्नि तांडव ने कहर बरपाया है उससे सैकड़ों के आशियाने औऱ दाने छीन गए हैं क्योंकि यहाँ महज 72 घंटों के भीतर सैकड़ों घर समेत लाखों की सम्पति का भारी नुकसान पहुंचा है लिहाजा ज़िला प्रशासन नें सम्बंधित अंचल के सीओ औऱ कर्मचारी के मार्फत क्षति पूर्ति के आकलन की रिपोर्ट तैयार क़र पीड़ितों क़ो राहत औऱ मदद दिलाने की कवायद शुरू क़र दिया है।

Recent Post