विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
राजधानी पटना में बीते शुक्रवार को अगलगी की घटना में मृतक 6 लोगों में 4 की पहचान पटना पुलिस ने कर ली थी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। राजधानी पटना में बीते शुक्रवार को अगलगी की घटना में मृतक 6 लोगों में 4 की पहचान पटना पुलिस ने कर ली थी। वही 2 मृतकों महिला व पुरूष की पहचान अब पुलिस ने कर लिया है। मृतक महिला की पहचान दरोगा प्रियंका कुमारी समस्तीपुर निवासी और इंडियन रिजर्व पुलिस बटालियन का जवान तेज प्रताप के रूप में किया गया है। दरअसल होटल से मिले समान के आधार पर परिजनों ने पहचान किया है।
फिलहाल पहचान के बाद पुलिस शवों को उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई में जुटी है। बताते चले कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के समीप पाल होटल के बेसमेंट में किचेन में आग लगी। होटल में संकरी रास्ता और सुरक्षात्मक इंतजाम नहीं होने के कारण आग से बड़े जानमाल का नुकसान हुआ है। जिसमे दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने का कार्य किया था। वही घटना में कोतवाली थाना की पुलिस और दमकल कर्मियों ने लगभग 45 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया जिसमे 6 की मौत और 2 आईसीयू में इलाजरत है। पटना पुलिस ने दो मृतकों के पहचान के लिए तस्वीरें जारी की थी, जिनकी भी पहचान कर ली गई है। पटना जंक्शन के समीप कुकरमुत्ते की तरह व्यावसायिक होटल में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मिले आदेशों के बाद एटीएम पटना और कोतवाली थाने की पुलिस एक साथ लगातार फटा जंक्शन के समीप होटल के व्यवस्थाओं की पहुंची थी जहां पर फायर सेफ्टी का कोई भी अनुपालन होटल मालिकों द्वारा नहीं किया जा रहा है हैरत की बात है कि फायर ऑडिट के बाद भी होटल मालिकों की अंधे की आग लगी की बड़ी घटनाओं को दावत देते नजर आ रहा है। वही अगलगी की घटना में मौतों के जिम्मेवार पाल होटल और अमृत होटल के मालिकों पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई मे पुलिस जुटी है। ऐसे में देखना यह होगा कि फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाले ऐसे होटल मालिक हो पर जिला प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करती है।