जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
पीड़ित दुकानदार शिवजी ने बताया कि गत दिनों वह अपने भाई का इलाज करने गोरखपुर परिवार के साथ गया हुआ था
जब गोरखपुर से लौटा तो दुकान से सामान और लगभग 2000 रुपये गायब मिले
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा पुलिस जिला स्थित इंडो नेपाल सीमाई गांव चकदहवा में गत दिनों हुई चोरी की घटना की जांच करने पुलिस पहुंची। पीड़ित दुकानदार शिवजी ने बताया कि गत दिनों वह अपने भाई का इलाज करने गोरखपुर परिवार के साथ गया हुआ था। इस बीच जीवकोपार्जन के लिए गांव में ही छोटा सा दुकान कर रखा था। जिसे गोरखपुर जाने के क्रम में बंद कर दिया था। जब गोरखपुर से लौटा तो दुकान से सामान और लगभग 2000 रुपये गायब मिले। ग्रामीण सूत्रों से पता चला की गांव के ही 3 लड़कों का इसमें हाथ है, तो इन तीनो लड़को को पकड़ कर ग्रामीणों के साथ बैठक किया तो आरोपित लड़कों ने चोरी की बात कबूली, लेकिन आरोपितों के अविभावक उल्टा मुझे ही धमकी देने लगे। इस बात की सूचना वाल्मीकिनगर थाने को दी है। जिसकी जांच करने वाल्मीकिनगर से पुलिस कर्मी आए और लोगों से पूछताछ किए।