जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात महीला को माल गाड़ी से टक्कर लग गई, जिसमे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गईं है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। माल गाड़ी से टक्कर लगने से एक अज्ञात 26 वर्षीय महिला को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतादें, बुधवार को गोरखपुर व नरकटियागंज रेल खंड में बगहा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात महीला को माल गाड़ी से टक्कर लग गई, जिसमे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गईं है। माल गाड़ी ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने तुरन्त जीआरपीएफ को सुचना दी। सुचना मिलते ही जीआरपीएफ मौके पर पहुंच कर घायल महिला को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ संजय गुप्ता और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ के बीएन सिंह ने प्राथमिक उपचार किया उपचार के बाद गम्भीर स्तिथि दिखते हुऐ बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। ख़बर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बताते चले की महिला के पास से कोई कागज या मोबाइल भी नहीं मिला है। जिससे उसकी पहचान हो सके बहरहाल, घायल महिला को बेतिया रेफर कर दिया गया है।