बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
ठकराहां प्रखंड के जगीराहा पंचायत के हरिजन टोला में आग लगने से 200 से ज्यादा घर और अन्य चीज जल कर खाक हो गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत
ठकराहां प्रखंड के जगीराहा पंचायत के हरिजन टोला में आग लगने से 200 से ज्यादा घर और अन्य चीज जल कर खाक हो गया। राजेंद्र राम 45 वर्ष और दीपक राम 25 वर्ष अपने परिवार को बचाने के क्रम में जल गए और इन दोनो की जान चली गयी। पीड़ित परिवार से मिलने भाकपा माले के विधायक कॉमरेड वीरेंद्र गुप्ता , युवा अध्यक्ष कॉमरेड फरहान राजा, छोटेलाल कुशवाहा जी, बृजेश कुशवाहा, हेमनारायण शर्मा और कॉमरेड प्रदीप ठाकुर सभी लोकल साथियों साथ और अन्य जनप्रतिनिधि जाके मिले और पीड़ित सभी लोग को जरूरी इस्तेमाल की चीजें मुहैया करवाने और अन्य जरूरी चीज हेतु एसडीएम बगहा, और ठकरहा बीडीओ सह सीओ और अन्य लोगो को दिशा निर्देश दिए। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में इस वर्ष हर जगह भीषण आग लगने की घटना हुई जो बहुत दुखद है हमारी संवेदना पीड़ित लोगों साथ है।