![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
प्रेस रिलीज :
विधायक ने जनता एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों से अस्पताल के गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु निगरानी के लिए किया अपील
शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाकपा-माले विधानसभा इंचार्ज कॉमरेड रघुवर पासवान ने किया
मुख्य वक्ताओं में अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,जिला सचिव जवाहर लाल सिंह,संदेश प्रखंड सचिव संजय सिंह,सीएचसी अगिआंव के डॉक्टर आनंद भास्कर,हेल्थ मैनेजर राकेश पांडे एवं एपवा नेत्री नीलम कुंवर थी।
अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
आरा /भोजपुर। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरकिरी अजीमाबाद बन जाने से दर्जनों गांव के लोगो को फायदा होगा। जिसमें किरकिरी, अजीमाबाद, मेघरियाँ, कमारियाँ, ब्रह्मपुर, मेहंदौरा, चिलहर, करवासीन, हाथी टोला, ताराचक, मिल्की टोला, गोड़िहा, धनुपरा टोला, बागा, भीमपुरा, नूरपुर, पिंजरोई, बड़का गांव, सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण होंगे लाभान्वति।
सवा करोड़ की लागत से बनेगा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अजीमाबाद-किरकिरी
24 घण्टे डॉक्टर व एएनएम की तैनाती रहेगी। सरकारी नियमानुसार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड होंगे, छः डॉक्टर, पांच एएनएम व टेक्नीशियन की तैनाती रहेगी। अस्पताल में ओपीडी चलेगा, खून पेशाब, सहित अन्य तरह के जांच की सुविधा के अलावे नियमानुसार दवा की उपलब्धता भी रहेगी।
सबसे खास बात यह है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव भी कराया जाएगा। प्रसव केंद्र बनाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पुरुष डॉक्टर के साथ महिला डॉक्टर भी नियुक्त की जाएंगी। महिलाओं को इलाज कराने में कोई झिझक नहीं रहेगा। महिलाएँ बेझिझक अपनी रोगों का इलाज महिला डॉक्टर से करा सकेंगी।
भाकपा-माले जिला सचिव कॉ. जवाहर लाल सिंह,विधायक मनोज मंज़िल,माले अंचल सचिव व अगिआंव विधानसभा इंचार्ज कॉ. रघुवर पासवान,एपवा नेत्री कॉ.नीलम कुंवर, कुसुम देवी, किरिकीरी पंचायत मुखिया सज्जाद हैदर, स्कूली छात्राएं एवं ग्रामीण जनता ने किया शिलान्यास। भाकपा-माले जिला सचिव कॉ. जवाहर लाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि एपीएचसी किरकिरी-अजीमाबाद अस्पताल के निर्माण के लिए हमारी पार्टी के विधायक कॉ. मनोज मंज़िल ने विधानसभा में सवाल उठाया जिसके पश्चात इसके निर्माण को स्वीकृति मिली थी ।
विभाग की लिपिकीय भूल के कारण APHC किरकिरी-अजीमाबाद की जगह APHC अगिआंव अंकित हो गया जिससे निर्माण कार्य शुरू होने में विलंब हुआ । किरकिरी-अजीमाबाद में स्थित यह स्वास्थ्य केंद्र सालों से जर्जर है, अस्पताल बनने से जनता को मिल पाएगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा। किरकिरी-अजीमाबाद गांव बहुत बड़ा गांव है इसके अलावा आस-पास के गांव के लोगो के लिए भी यह एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है।
मुख्य वक्ताओं में अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,जिला सचिव जवाहर लाल सिंह,संदेश प्रखंड सचिव संजय सिंह,सीएचसी अगिआंव के डॉक्टर आनंद भास्कर,हेल्थ मैनेजर राकेश पांडे एवं एपवा नेत्री नीलम कुंवर थी। प्रमुख नेताओं में भाकपा-माले जिला सचिव कॉ.जवाहर लाल सिंह, माले अगिआंव अंचल सचिव रघुवर पासवान, संदेश अंचल सचिव संजय जी, खेग्रामस नेता दसई राम, किरकिरी पंचायत मुखिया सज्जाद हैदर, एपवा नेत्री नीलम कुंवर, कुसुम देवी, जय कुमार यादव, सुनील पासवान, नागेंद्र साव, अंजय मेहता, पूर्व मुखिया कृष्णा गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य जगदीश यादव, विष्णु मोहन जी, नंदजी सिंह, डॉ. आनंद भास्कर, मैनेजर राकेश पांडे, अजीमाबाद थाना प्रभारी ज्योति कुमारी, आरवाईये नेता अप्पू यादव, अमित यादव, सनोज चौधरी, विवेक यादव, परमात्मा यादव, धनंजय कुमार, मदन कुमार, उदय कुमार, छोटू कुमार, मंटू कुमार थे।