AMIT LEKH

Post: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को अनियंतित्र बाइक सवार ने मारी टक्कर, तीन गंभीर रूप से जख्मी

सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को अनियंतित्र बाइक सवार ने मारी टक्कर, तीन गंभीर रूप से जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सत्संग आश्रम के सामने सोमवार की सुबह सड़क के किनारे खड़े दो व्यक्ति को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर 16 एनएच 327 ई के बगल स्थित सत्संग आश्रम के सामने सोमवार की सुबह सड़क के किनारे खड़े दो व्यक्ति को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क किनारे खड़ा दोनों व्यक्ति व बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस ने तीनों जख्मी व्यक्ति को उपचार कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार लालपट्टी वार्ड नंबर 16 निवासी परमेश्वरी यादव एवं बघला वार्ड नंबर 9 निवासी मो.हकीम सत्संग आश्रम के समीप सड़क के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उस दौरान त्रिवेणीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार पिपरा थाना क्षेत्र के गेलिया निवासी दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष सहित सड़क पर खड़े दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी दीपक ने बताया कि मैं नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 19 अपने घर से अपना पैतृक घर पिपरा थाना क्षेत्र के गेलहिया जा रहे थे। बाइक का संतुलन बिगड़ने से यह घटना घट गई। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी परमेश्वरी यादव एवं बाइक सवार दीपक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस बाइक को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है।

Recent Post