बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
यहां से तीन बार सांसद रहे डॉक्टर संजय जायसवाल ने चौथी बार अपना नामांकन दाखिल किया है।
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
-अमिट लेख
बेतिया, (स्पेशल डेस्क)। पश्चिम चंपारण जिला के 2 पश्चिम चम्पारण संसदीय सीट पर, पिछले तीन टर्म से भाजपा का कब्ज़ा रहा है। यहां से तीन बार सांसद रहे डॉक्टर संजय जायसवाल ने चौथी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। इसके पूर्व डॉक्टर संजय के पिताजी स्वर्गीय डॉक्टर मदन जयसवाल भी तीन बार भाजपा के सांसद रह चुके हैं। पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं। जिसमें पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया, नौतन, चनपटिया एवं पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली, रक्सौल, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं। बताते चले कि इनमें बेतिया, चनपटिया, नौतन एवं रक्सौल विधानसभा सीट पर भाजपा तथा सुगौली एवं नरकटिया विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा है। इस बार पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र से कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनमें मुख्य रूप से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार निवर्तमान सांसद डॉ संजय जयसवाल और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी के बीच आमने-सामने की टक्कर है। कांग्रेस के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी इस संसदीय सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से हाथ पांव मार रहे हैं। लेकिन उनके लिए यह सीट मिल का पत्थर साबित हो रहा है। वहीं भाजपा उम्मीदवार डॉ संजय जयसवाल अपनी सीट को बरकरा रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं और मैदान में डटे हुए हैं। हालांकि डॉक्टर जायसवाल को इस दौरान कहीं कहीं मतदाताओं का आक्रोश झेलना पड़ रहा है और खरी-खोटी सुनना भी पड़ रहा है। फिर भी इसका कोई भी असर उन पर दिखता नहीं पड़ रहा है। क्योंकि मतदाताओं के हृदय में मोदी प्रेम और राष्ट्रहित की भावना पूरी तरह से घर कर चुकी है। जिससे इस सीट पर फिर से एक बार कीचड़ में कमल खिलता नजर आ रहा है।