बेतिया संपादन डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दोस्तों को और अमीर व देश की जनता को और गरीब बना रहे हैं…?
देश कंगाली की स्थिति में चला गया है ऐसे में लोग बदलाव के मुड़ में है : माले नेता सुनील कुमार राव
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ब्यूरो न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दोस्तों को और अमीर व देश की जनता को और गरीब बना रहे हैं। देश कंगाली की स्थिति में चला गया है ऐसे में लोग बदलाव के मुड़ में है।
उक्त बातें इंडिया एलाएंस के पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी जी के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए तुनिया बिशुनपुर, करगहिया आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। जनता बदलाव चाहती है। इसलिए चुनाव में मदन मोहन तिवारी की जीत पक्की है। माले नेता फरहान राजा ने कहा देश में संविधान लोकतंत्र आजादी कानून खतरे में है। ऐसे में लोग जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव किए बगैर मतदान करने की बात कर रहे हैं। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार जनता के अरमानों का गला घोंटा है। न अच्छा दिन आया, न लोगों के पंद्रह पंद्रह लाख रुपए मिले, न युवाओं को दो करोड़ रोजगार मिला, न किसानों के आय दोगुनी हुई, न गरीबों का घर बना। ऐसे मे लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को धूल चटायेगी।