जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जिले के त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय में सोमवार को सीओ प्रियंका सिंह ने 20 अग्नि पीड़ित के बीच चेक वितरण किया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज अंचल कार्यालय में सोमवार को सीओ प्रियंका सिंह ने 20 अग्नि पीड़ित के बीच चेक वितरण किया। बता दे की गत विगत दिनों जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव वार्ड नंबर 17 मुस्लिम टोला में भीषण आग लगी की घटना घटी थी जिसमें 20 परिवार के घर जलकर राख हो गया था। वहीं विगत दिनों थाना क्षेत्र के पंचायत सिमरिया में आठ परिवार घर जलकर राख हो गया था। सीओ प्रियंका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक अग्नि पीड़ित को बीस हजार की सहायता राशि का चेक भुगतान करना है। लेकिन आवंटन के अनुसार प्रत्येक अग्नि पीड़ित के बीच आठ हजार पांच सौ रुपए का चेक दिया गया है आवंटन आने पर शेष राशि का चेक भुगतान कर दिया जाएगा। मौके पर जदिया पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद जमील की उपस्थिति में चेक का वितरण किया गया। अग्नि पीड़ित में जमीला खातून मेफुल खातून, खैरुल खातून, मोहमद समसुल, सविला खातून, रुखसाना, खातून, आदि उपस्थित थे।