बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की शाम मझौलिया थाना अंतर्गत चीनी मिल से नानोसती वाले सड़क के तीमोहानी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के पास से बरामद हुआ मादक पदार्थ
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की शाम मझौलिया थाना अंतर्गत चीनी मिल से नानोसती वाले सड़क के तीमोहानी पर एक मोटरसाइकिल पर दो संदेही सवार को चेक किया गया तो उनके पास से 1.038 किलोग्राम मादक पदार्थ (चरस जैसा) बरामद किया गया साथ ही मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR31AH9518 चेचिस नंबर ME4JC83BKMG009468, इंजन नंबर JC83EG2120953 की जांच करने पर चोरी का मोटरसाइकिल पाया गया जिसके आधार पर मझौलिया थाना कांड संख्या 750/24 दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त :
(1) राहुल ग्वाल पिता रंजीत ग्वाल
(2) टिंकू ग्वाला पिता अशोक ग्वाल
दोनों सा. फटापोखर थाना राजगंज जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल
बरामदगी :
(1) 1.038 किलोग्राम (चरस जैसा)
(2) चोरी का मोटरसाइकिल
“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है”