बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
महापौर ने आंबेडकर कॉलोनी चौक के सौंदर्यीकरण और रोड चौड़ीकरण निरीक्षण के बाद दिया निर्देश
नगर के केआर और संत जेवियर प्लस टू स्कूल रोड की चौड़ाई 12 से बढ़ कर 22 फीट तक हो जाने पर जताई खुशी, कहा जाम से मिलेगी मुक्ति
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया शनिवार को आंबेडकर कॉलोनी चौक के जारी चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने केआर और संत जेवियर प्लस टू स्कूल रोड की चौड़ाई 10-12 से बढ़ कर 22 फीट तक हो जाने पर संतोष के साथ खुशी भी व्यक्त की। महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि हमारे नगर निगम के आंबेडकर कॉलोनी और चौक के विकास की दशकों पुरानी समस्या मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रही है। उन्होंने साइट इंचार्ज अभियंता सुजय सुमन से कहा कि अगले एक माह में इस योजना का कार्य मानक गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरा जिला क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के लिए प्लस टू तक की पढ़ाई के मुख्य केंद्र रहे केआर और संत जेवियर प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों को सकरी सड़क के कारण आने जाने में समस्या का समाधान इस 13.59 लाख की योजना के पूरी होने के साथ ही हो जाएगा।
मौके पर मौजूद अभियंता सुजय सुमन ने बताया कि केआर प्लस टू स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी रोड के चौड़ीकरण में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। करीब 65 फीट लंबाई में 7 फिट या उससे भी अधिक चौड़ाई में अपनी चहारदीवारी हटा लिया है। वही महापौर ने बताया कि रोड चौड़ा हो जाने से सड़क के किनारे वाली बिजली की पोल बीच में हो गई है। विहित प्रावधानों के अनुसार उसकी शिफ्टिंग के लिए उन्होंने कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य से बात की है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 65 फिट लंबाई में सकरी सड़क चौड़ी होने से विद्यार्थियों के साथ आम जनता को भी सुविधा होगी। वही आंबेडकर चौक और वहां स्थापित प्रतिमा के सौंदर्यीकरण में स्टील के मोल्डिंग और सीढ़ियों के निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य को नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गई थी।