AMIT LEKH

Post: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश सीमा सील और विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश सीमा सील और विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामनगर और नौरंगिया समेत वाल्मीकिनगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। बतादें की वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। इस चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है की शांतिपूर्ण तरीके से पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है की लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर अपने बहुमूल्य वोट जरूर दें। रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया की लोगों से अपील की जा रही है की भयमुक्त वातावरण में वोट डालें और किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें। भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जलाधिकारी के आदेश के आलोक में उत्तरप्रदेश सीमा मदनपुर को पूर्णरूप से सील कर दिया गया है और सीआरपीएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

Recent Post