AMIT LEKH

Post: राज्य परिवहन मंत्री ने वाल्मीकिनगर संसदीय ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया

राज्य परिवहन मंत्री ने वाल्मीकिनगर संसदीय ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शिला मंडल इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर से सटे कई पंचायतों का दौरा किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी की जीत को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। जदयू और भाजपा के कई मंत्री और पार्टी से जुड़े संगठन के बड़े कार्यकर्ता लगातार पंचायत स्तर तक जाकर लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शिला मंडल इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर से सटे कई पंचायतों का दौरा किया और नीतीश सरकार के उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा की जिस नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटने का क्रेडिट वह ले रहे हैं, उसकी शुरुवात तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हीं देन है। जिन्होंने पहले कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर बहाल किया और फिर अहर्ता परीक्षा के तहत बहाली कराने की प्रक्रिया शुरू की। उससे पूर्व तो पंचायतों में स्कूल हीं नहीं हुआ करते थे। जैसे-जैसे नीतीश सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत किया और पंचायत स्तर तक के विद्यालयों का कायाकल्प किया। वैसे, वैसे शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हुआ और अब तक सरकार ने 8 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी हैं। सुशासन के सरकार ने बेसिक चीजों पर काम किया मसलन आज सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है। प्रत्येक जिला में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बने हैं और अस्पतालों में अब डॉक्टर उपस्थित रह रहे हैं। हम विकास के कार्यों पर हीं लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे हैं और जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार को जिताने की अपील कर रहे हैं।

Comments are closed.

Recent Post