जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
खबर का हुआ असर :
नामांकन में बरती गई अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। गत दिनों वाल्मीकिनगर स्थित हाई स्कूल नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार शारदा के द्वारा नवम वर्ग में नामांकन में नियत तय शुल्क से ज्यादा शुल्क लेने को लेकर पीड़ित छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसकी खबर “अमिट लेख” में प्रमुखता से छपी थी।
बतादें इस छपी खबर का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण मांगा है। पत्रांक 4907 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। विलंब की स्थिति में विभाग द्वारा कठोर कार्यवाई की जाएगी।