जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
जरैला गांव के समीप तेज गति से आ रही अज्ञात ऑटो ने सामने से ठोकर मार दी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र जरैला-राधोपुर मुख्य मार्ग पर जरैला गांव के समीप बुधवार की देर रात्रि में अज्ञात ऑटो व बाइक की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए। घायलों में बाइक सवार मधेपुरा जिले गरहा रामपुर निवासी धीरेन्द्र सरदार उम्र 30 वर्ष व उसकी बहन सुनीता देवी उम्र 35 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक धीरेन्द्र सरदार बाइक से बहन के साथ थाना क्षेत्र के सरदहा गांव किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी क्रम में जरैला गांव के समीप तेज गति से आ रही अज्ञात ऑटो ने सामने से ठोकर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी धीरेन्द्र सरदार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि बहन सुनीता देवी की प्राथमिक उपचार चल रहा है।