AMIT LEKH

Post: बिजली करंट के चपेट में आने से बालक जख्मी

बिजली करंट के चपेट में आने से बालक जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना अंतर्गत परमानन्दपुर गांव निवासी नीलसागर उम्र 6 वर्ष अपने ननिहाल मयुरवा गांव मुंडन संस्कार के भोज में शामिल होने आया था

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयुरवा गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के तार की चपेट में आने से एक छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जाता कि मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना अंतर्गत परमानन्दपुर गांव निवासी नीलसागर उम्र 6 वर्ष अपने ननिहाल मयुरवा गांव मुंडन संस्कार के भोज में शामिल होने आया था। सुबह बच्चों के साथ खेलने के दौरान स्टैंड पंखा के गिरे बिजली के नंगे तार के चपेट में आ गया जिससे बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक एरम जकी ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है। इलाज के उपरांत बच्चे को छुट्टी दे दी जाएगी।

Recent Post