AMIT LEKH

Post: रेमल आंधी का व्यापक असर कई जगहों से विद्युत पोल और पेड़ उखड़े

रेमल आंधी का व्यापक असर कई जगहों से विद्युत पोल और पेड़ उखड़े

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर परिक्षेत्रों में ब्लैक आउट हुआ

बीती रात से तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। नेपाल औऱ उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा व वाल्मीकिनगर में रेमल तूफान का बड़ा असर देखने को मिला है। बीती रात से तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हालांकि उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों को हल्की राहत जरूर मिली है। दरअसल तेज आंधी में कई जगहों पर पेड़ और हाईटेंशन तार गिर गए। वहीं कुछ लोगों की झोपड़िया भी उड़ गईं। नगर थाना अंतर्गत एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क से सटे डीएम एकेडमी चौक पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटो बाधित रहा। दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। बतादें की चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी की तपिश से लोग बेचैन थे। इसी बीच रात तेज आंधी उठी और फिर बारिश हुई। जिसके बाद कई इलाकों में हाई टेंशन तार टूटकर गिर गए, वहीं कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के पोल तार टूट गए। लिहाजा रात से हीं विद्युत आपूर्ति बाधित है। भले हीं आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली हो लेकिन जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इधर यूपी सीमा पर स्थित पिपरासी थाना क्षेत्र के मुडाडीह पंचायत के चनकुहा गांव में नल जल की पानी टंकी गिरने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गईं। तेज आंधी पानी से सागवान के सरकारी पेड़ भी गिर गया लिहाजा रास्ता अवरूद्ध हो गया। करीब चार किलोमीटर पैदल चलकर घटना स्थल पर पहुंचे पिपरासी थानाध्यक्ष अशोक कुमार शव के पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजनों को मनाने लगे लेकिन परिजन घटना से इंकार क़र शव देने को राजी नहीं हुए। वहीं वाल्मीकिनगर के हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित मेन रोड मुन्ना चाय दुकान के सामने आम के पेड़ की भाड़ी टहनी गिर गई।

Recent Post