जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर में विश्व प्रसिद्ध राम कथा वाचक श्री मुरारी बापू की 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन होने जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि और लवकुश की क्रीड़ा स्थली इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में विश्व प्रसिद्ध राम कथा वाचक श्री मुरारी बापू की 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन होने जा रहा है। शनिवार से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन गंडक बराज कंट्रोलरूम के समीप किया जा रहा है ,जो एक जून से 9 जून तक चलेगा। इस कार्यक्रम में देश विदेश से रामकथा श्रोता पहुंच रहे हैं, जिनके ठहरने के लिए वाल्मीकिनगर स्थित लगभग सभी होटलों को आरक्षित कर लिया गया है। वहीं आयोजन स्थल पर श्रोताओं के लिए पेयजल सहित शौचालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रतिदिन 15 हज़ार लोगों के लिए भंडारे का आयोजन की भी व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने लोगों से अनुरोध किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रामकथा सुने और प्रसाद ग्रहण करें। शनिवार को शाम चार बजे से रामकथा का शुभारंभ होगा जबकि बाकी दिन यह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।
कथा वाचक मुरारी बापू के लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोवस्त किए गए हैं ताकि इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।