जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने नकदी सहित तीस हजार रूपए की सामान चोरी कर फरार हो गये
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 लालपट्टी चौक पर अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्थित किराना एवं नाश्ता दुकान का ताला तोड़कर शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने नकदी सहित तीस हजार रूपए की सामान चोरी कर फरार हो गये।
पीड़ित दुकानदार संतोष मेहता ने बताया कि चोर दुकान की दीवार तोड़कर नगद सहित सरसों तेल रजनीगंधा, चाय पत्ती, चीनी आदि की चोरी कर लिए है। सुबह जब घर से दुकान खोलने आये तो देखा की हमारे दुकान का दिवाल टुटा हुआ था और मेरे दुकान का गल्ला टुटा हुआ था उसमे रखा नगद एवं किराना समान करीब तीस हजार का समान चोरी कर ली गई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया गया है।