![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब कारोबारी का घर का घेराबंदी कर चंदा देवी उर्फ चंद्रिका देवी को 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट : संतोष कुमार
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज/सुपौल : त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में कल रोज रविवार की संध्या त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापामारी कर 25 लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक महिला सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 4 निवासी चंदा देवी उर्फ चंद्रिका देवी उम्र 58 वर्ष पति अगम लाल सरदार एवं अनिल सरदार उम्र 35 वर्ष पिता योगेंद्र सरदार अपने घर में अवैध देसी शराब बेचने का कार्य करती है पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब कारोबारी का घर का घेराबंदी कर चंदा देवी उर्फ चंद्रिका देवी को 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वही कारोबारी अनिल सरदार के घर की तलाशी करने पर अनिल सरदार को 15 लीटर देसी शराब के साथ भी गिरफ्तार किया। छापामारी दल में त्रिवेणीगंज प्रभारी थाना अध्यक्ष रामाशंकर एवं पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब कारोबारी एक महिला सहित दो के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 150/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।