AMIT LEKH

Post: आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई रस्म कार्यक्रम का आयोजन 

आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई रस्म कार्यक्रम का आयोजन 

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका द्वारा पोषण क्षेत्र के चिन्हित गर्भवती महिलाओं को केंद्र बुलाकर रीति रिवाज व सम्मान के साथ गोदभराई की रश्म मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मेला ग्राउंड में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र 226 में शुक्रवार को गोद भराई रस्म कार्यक्रम मनाया गया।

फोटो : संतोष कुमार

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका द्वारा पोषण क्षेत्र के चिन्हित गर्भवती महिलाओं को केंद्र बुलाकर रीति रिवाज व सम्मान के साथ गोदभराई की रश्म मनाया गया। इस दौरान गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच व उचित देखभाल एवं पौष्टिक आहार ग्रहण करने की सलाह दी गई तथा रीति रिवाज के तहत उपहार स्वरूप चुंदरी पोषण पोटली आदि सामान का तोहफा के तौर पर भेंट किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद एलएस नीतू कुमारी ने बताया कि पौष्टिक आहार ग्रहण करने से सिर्फ गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहती हैं। बल्कि,गर्भ में पल रहे बच्चें का भी सर्वागीण विकास होता है। गर्भकाल में सही देखभाल एवं खानपान में पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। उसके अलावा टेटनस का इंजेक्शन, कैल्शियम, आयरन फोलिक एसिड की गोली लेना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य पर ही जन्म लेने वाले नवजात का सेहत निर्भर रहता है इसलिए गर्भ काल में गर्भवती का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जागरूक करने के लिए केंद्र पर गोद भराई रस्म मनाया गया है। मौके पर सेविका नूतन कुमारी, सहायिका रीना कुमारी, अबसन खातून, रूबेदा खातून, सबाना खातून, रेहना खातून, शम्भू गुप्ता, जैतून खातून आदि मौजूद थे।

Recent Post