AMIT LEKH

Post: सीएम नीतीश कुमार ने पीएम के सामने यह क्या कर किया

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम के सामने यह क्या कर किया

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

राजद ने विडियो जारी कर कहा लल्जास्पद

राजधानी के कोतवाली के बाद एक सीएम नीतीश कुमार का एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल. न्यूज़)। संसद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बैठक में शामिल हुए। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पीएम मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद पर समर्थन देती है। अपना संबोधन खत्म करने के बाद सीएम पीएम नरेंद्र मोदी के बाद आए। पीएम भी सीएम नीतीश को देखते ही खड़े हो गए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद सीएम अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें लिखा था “लज्जास्पद. पतन की पराकाष्ठा ! कितना गिर गए नीतीश”। राजद की ओर से जारी किया गया यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो के जरिए राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन आरोप लगा रहे हैं कि सीनियर होने के बावजूद सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की पैर छूने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ लिया। लेकिन, यह दुखद है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस तस्वीर को देखकर लगता है कि अब सीएम नीतीश कुमार पतन की ओर बढ़ने लगे हैं। इधर, एक और तस्वीर वायरल हो रही है। राजधानी के कोतवाली के बाद एक सीएम नीतीश कुमार का एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। सियासी गलियारे में इस पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है। इसमें सीएम नीतीश की तस्वीर के दाएं और बाएं दो बाघ भी हैं। और, लिखा गया है, “टाइगर जिंदा है।” पोस्टर लगाने वाले का नाम सोना सिंह है। सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

Recent Post