AMIT LEKH

Post: फर्जी डाॅक्टर बनकर कर रहा था बड़ा ठगी

फर्जी डाॅक्टर बनकर कर रहा था बड़ा ठगी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

गाड़ी पर सचिव का बोर्ड लगा कर करता था लाखो का ठगी

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। पुलिस ने एक ऐसे फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर लालबाबू सिंह उर्फ एलबी सिंह को गिरफ्तार किया है जिसने कई लोगों से करोड़ो की ठगी की है। यह फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर अपनी गाड़ी पर सचिव का बोर्ड लगाकर घूमता था। फर्जी डॉक्टर का सपना एमएलसी बनने का था। लेकिन, उसके पहले ही यह हवालात पहुंच गया। घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस ने शनिवार की शाम पीड़ित लोगों की शिकायत पर इस फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। कदमकुआं थाने में मौजूद पीड़ित शिक्षिका नम्रता आनंद ने आरोप लगाया कि अस्पताल खोलने के नाम पर इस फर्जी डॉक्टर ने उससे 18 लाख रुपए की ठगी की। नम्रता के भाई डॉक्टर आशीष सहाय से भी इस फर्जी डॉक्टर ने 13 लख रुपए की ठगी की है। शिक्षिका नम्रता आनंद का दावा है है कि करीब 10 लोगों से इस फर्जी डॉक्टर ने ठगी की है। ठगी के शिकार लोगों में रिटायर्ड फौजी से लेकर डॉक्टर तक शामिल है। दरअसल आरोपी खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बता कर लोगों के बीच धौंस जमाता था। उसने अपनी गाड़ी पर जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव का नेम प्लेट लगाकर रखा था। ऐसे में लोगों में उसका रसूख जम गया था लेकिन, अब लोग उसे फ्रॉड और जालसाज बता रहे है। पीड़ित शिक्षिका नम्रता आनंद ने बताया कि एलबी सिंह अस्पताल खोलने के नाम पर ठगी करता था। उसने शिक्षिका से मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलने और उसमें पार्टनरशिप के लिए 26 लाख रुपए की डिमांड की थी। उसके डॉक्टर भाई से भी अस्पताल में दवा खाना खोलने के नाम पर 13 लाख रुपये ले लिए थे लेकिन, रुपये मिलने के बाद कोई दवाखाना नहीं खुला और नहीं हॉस्पिटल में पार्टनरशिप मिली। उन्होंने बताया कि वह सभी को धोखा देता गया और ठगी करता रहा। पटना के सेना के रेफरल अस्पताल के डायरेक्टर राजकुमार की माने तो एलबी सिंह ने उसके साथ 12 लख रुपए की ठगी 2018 में ही की थी। उस वक्त उसने राजकुमार को मानपुर में अपने हॉस्पिटल मैं मेडिकल स्टोर खोलने के लिए नाम पर पैसे लिए थे लेकिन कुछ नहीं किया। उसने इसकी शिकायत कृष्णपुरी थाने में की थी। इसके बाद एलबी सिंह गिरफ्तार हुआ था और कोर्ट के सामने उसने 12 लख रुपए में डेढ़ लाख रुपए जमा भी किए थे। कोर्ट में उसने आश्वासन दिया था कि वह बाकी के पैसे भी लौटा देगा. लेकिन, जमानत मिलने के बाद एलबी सिंह फरार हो गया। बहरहल कदमकुआं थाने की पुलिस गिरफ्तार आरोपी और फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर लाल बहादुर सिंह उर्फ एलबी सिंह पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की माने तो पहले ही केस किया गया था और अब गिरफ्तारी के बाद दूसरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post