AMIT LEKH

Post: भीषण अग्नि ने दो घरों को किया भस्म, उजड़ा आशियाना

भीषण अग्नि ने दो घरों को किया भस्म, उजड़ा आशियाना

ग्राम-पोसवां के सीमा देवी एवं राजा पुरषोत्तम के खपरैल मकान में लगी भीषण आग, मोटरसाइकिल, साईकल, 3 फलदार वृक्ष समेत फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक

मौके पर पहुंचे अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,पैक्स अध्यक्ष राकेश पाण्डेय उर्फ तूफानी पांडे

विधायक ने एसडीएम से की बात,एसडीएम ने कहा कि पीड़ितों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाएगा

पोसवां, आगिआंव से हमारे अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट :

अरुण कुमार ओझा 
– अमिट लेख

आरा, (भोजपुर)। सोमवार की सुबह 9 बजे पोंसवा पंचायत के पोंसवा गांव में सीमा देवी पति-राधेश्याम दास एवं राजा पुरषोत्तम पिता-सुनील राम के खपरैल मकान में आग लग गई। जिसमें मोटर साईकिल,  साईकिल, कपड़ा से भरा बक्सा, अनाज, बर्तन सहित सबकुछ जलकर राख हो गया।

वहीं, आग की चपेट में आने से आम के 3 फलदार पौधे एवं एक शीशम का पेंड़ जल गया। सूचना मिलते ही अगियाँव विधायक कॉमरेड मनोज मंजिल ने घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया एवं भोजपुर एसडीएम से की बात।

एसडीएम ने कहा कि अविलंब उचित मुआवजा दिया जाएगा। विधायक ने बात करके जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात की। सुशीला देवी एवं लघमानो कुंवर को तत्काल में इंदिरा आवास देने की बात की गई। मौके पर आपदा प्रबंधन संबंधित कर्मचारी, विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष राकेश पाण्डेय उर्फ तूफानी पांडे, देवकुमार यादव, शिवजी पासवान, विजय राम, विजय पासवान, उप सरपंच जितेन्द्र सिंह , जयनंदन चौधरी, हृदया चौधरी थे।

Comments are closed.

Recent Post