AMIT LEKH

Post: अनलोड करने में पलटा गिट्टी लदा हाइवा, चालक जख्मी

अनलोड करने में पलटा गिट्टी लदा हाइवा, चालक जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :  

अनलोड करने में पलटा गिट्टी लदा हाइवा, चालक जख्मी 

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख 

सुपौल (ब्यूरो डेस्क ): सुपौल जेल के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 15 में चल रहे रेलवे प्लांट के समीप गिट्टी का कण लदा हाइबा अनलाउड करते समय पलट गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सहयोगियों ने आनन-फानन में चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । जहां, उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। जख्मी हाइबा चालक की पहचान पथरागौरधय पंचायत के मुसहरनिया गांव वार्ड-5 निवासी अशोक यादव(40) के रूप में हुई है। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत जख्मी चालक ने बताया कि हाइबा में गिट्टी का कण लाद लादकर त्रिवेणीगंज लतौना में चल रहे रेलवे काम के प्लांट की ओर जा रहा था। प्लांट पहुंचने पर लिप्ट के सहारे गिट्टी का कण अनलाउंड करते समय हाइबा पलट गया।

Recent Post