जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
डीएम से शिकायत के बाद रामनवमी मेले में आए शोभा सम्राट थियेटर को किया गया प्रतिबंध
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल ( ब्यूरो डेस्क ) : जिले के त्रिवेणीगंज रामनवमी मेला संवेदक और नगर परिषद मुख्य पार्षद के बीच छिड़ी जंग की वजह से मेले में आये शोभा सम्राट थियेटर को बंद कर दिया गया। महज दो दिन चलने के बाद थियेटर के अचानक बंद हो जाने से लोग आश्चर्यचकित है। पक्ष विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर विगत दिनों लगाये गए थे आरोप मालूम हो कि मेले में प्रदर्शन के लिए व मेला को अधिक आकर्षक बनाने के उद्देश्य से शोभा सम्राट थियेटर को विशेष तौर पर आमंत्रित कर बुलाया गया। लेकिन नगर परिषद मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने थियेटर के प्रदर्शन को लेकर कई गंभीर सवाल उठाते हुए इसकी शिकायत डीएम सुपौल से की थी इसी कड़ी में मेला संवेदक ने भी नप के मुख्य पार्षद पर कई तरह के संगीन आरोप मढ़ते हुए मेले को रोकने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाये गये थे और डीएम से भी शिकायत की थी।आरोप प्रत्यारोप के अधिक बढ़ जाने से मेले में आये बाहरी दुकानदार घबराने लगे है। मेला संवेदक पिंटू कुमार ने नगर परिषद मुख्य पार्षद संगीता कुमारी के पति बिजेंद्र यादव पर दबंगई दिखाने व मेला की जमीन अवैध तरीके से लोगो को बसाने और अवैध उगाही का आरोप लगाया था।
वही विवाद को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने आरोपो को दरकिनार करते हुए कहा कि मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान है विरासत में मिले मेले को भला कोई क्यों बंद करना चाहेगा।हमने तो इस बात पर आपत्ति दर्ज करी थी कि थियेटर की आड़ में अश्लील नृत्य से समाज मे गलत संदेश जाएगा इसके अलावा आसपास के स्कूली बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।डीएम सुपौल से की गई। शिकायत के बाद थियेटर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। आने वाले दिनों में डीएम का अगला रुख क्या होगा इस पर लोगो की निगाहे टिकी है। थियेटर बन्द होने से शिक्षण संस्थान व समाज सम्मानित लोगों ने राहत की सांस ली है।