बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
मझौलिया के लालसरैया नौतन के दक्षिणी तेलहुआ और मैनाटाँड़ के रामपुर में मनरेगा योजना में मस्टरोल में बन रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी
मजदूरों की ऑन लाइन हाजिरी मौके से ठीक उलट
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया(ए. एल. न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिले में मजदूरों को रोजगार की गारंटी देने वाली केन्द्र की मनरेगा योजना जिम्मेदारों के लिए दुधारू गाय साबित हो रही हैं। योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है, साथ ही रोज़गार गारंटी योजना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामला पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत लालसारैया पँचायत नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेलुआ पँचायत और मैनाटाँड़ प्रखंड के रामपुर पँचायत का है।
लालसरैया पँचायत में हाजरी 121 की धरातल पर उपस्थिति शून्य :
मझौलिया प्रखंड के लालसरैया पँचायत में भट्टी पुल से पिच रोड तक पईन सफाई योजना में एनएमएमएस पर हर रोज 121 मजदूरों की हाजरी बनाई जा रही है।
लेकिन, जब धरातल पर कार्यस्थल पर मुआयना किया गया तो वहां कोई भी मजदूर उपस्थित नही पाया गया।वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभी सुबह 8 से 10 लोग आते हैं और साइड पर फोटो खिंचवाकर चले जाते है। वही एनएमएमएस पर हर रोज 1 ही मजदूरों वाली फोटो लगाकर हर रोज 121 मजदूरों की हाजरी बनाई जा रही है।
नौतन के दक्षिणी तेलहुआ में भी सरकारी पोखरा खुदाई में बन रही फर्जी हाजरी :
● हाथ मे न कुदाल न टोकरी मजदूर दिखा बनाई हाजरी।
● नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेलहुआ पँचायत में वार्ड नम्बर 2 में लूटन यादव के टोला सरकारी पोखरा का जीर्णोद्धार योजना में 100 मजदूरों की हाजरी एनएमएमएस पर बुधवार को बनाई गई थी। इस पँचायत में भी 1 ही फ़ोटो से एनएमएमएस पर 100 मजदूरों की हाजरी बनाई गई थी। वही धरातल पर मुआयना करने पर कोई मजदूर नही दिखा। वही, एनएमएमएस पर अपलोड फोटो में भी मजदूरों के हाथों में न ही टोकरी दिखाई दे रही है न ही कुदाल
● मैनाटाँड़ के रामपुर पँचायत में पदाधिकारी की जानकारी के वाबजूद बन रही 64 मजदूरों की हर रोज बनाई जा रही फर्जी हाजरी
जिले के मैनाटाँड़ प्रखंड के रामपुर पँचायत में रामेश्वर गुरो के खेत से लेकर सुबा के खेत तक पईन सफाई योजना में हर रोज एनएमएमएस पर 5 से 6 महिलाओं वाली 1 ही फोटो को अपलोड किया जा रहा है लेकिन धरतल पर कहीं भी पईन सफाई कार्य नही दिख रहा है।वही अपलोड फोटो में भी खड़ी महिलाओं के हाथ मे न कुदाल है न टोकरी।वही सूत्रों के अनुसार रामपुर पँचायत में हर रोज बन रही फर्जी हाजरी की जानकारी स्थानीय मनरेगाकर्मी सहित पदाधिकारी को भी है।
● कौन है जिम्मेवार? क्या जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई…?
पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया, नौतन और मैनाटॉड प्रखंड के इन पंचायतों में हर रोज बन रही फर्जी हाजरी में अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों वाजिब मजदूरों की हकमारी करके फर्जी हाजरी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है? आखिर किनकी मिलीभगत से इतना लूट किया जा रहा है? क्यों जानकारी के वाबजूद भी लगातार लूट जारी है? सवाल तो कई है लेकिन अभी भी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा इस मनरेगा लूट पर रोक लगाने और जांच करके कार्रवाई की उम्मीद है। अब देखना है कि क्या जिला प्रशासन हर रोज बन रही इस फर्जी हाजरी पर स्थलीय जांच कर कार्रवाई करता है या ऐसे ही मनरेगा लूट जारी रहेगी। क्रमशः….