जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लतौना में सुपौल से अररिया तक निर्माणधीन नई रेल परियोजना को लेकर त्रिवेणीगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र लतौना में सुपौल से अररिया तक निर्माणधीन नई रेल परियोजना को लेकर त्रिवेणीगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अतिक्रमित भूमि को खाली कराने को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ भूमि उपसमाहर्ता संस्कार रंजन अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह एवं भू अर्जन पदाधिकारी सहित रेलवे के कई अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे। एसडीएम शंभू नाथ ने बताया कि रेल परियोजना को समय सीमा पर पूर्ण करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे के अधीन पड़ने वाली जमीन के रैयत को खाली करने का अल्टीमेटम कई बार दिया जा चुका है।
लेकिन, काम मे बाधा आने की वजह से जगह खाली कराए जा रहे है। त्रिवेणीगंज के लतौना के जिस भूभाग को रैयतों से मुक्त कराया जा रहा है, वहां, रेलवे स्टेशन का निर्माण होना है। वही रैयतों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार जबरन जमीन हथियाना चाहती है। अतिक्रमण खाली कराए जाने को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।