विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
उच्च स्तरीय और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा जन सुराज
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। जन सुराज बिहार की राजनीति में क्रांतिकारी परिवर्तन का द्योतक बनेगा जिसका सबसे बड़ा मकसद विकसित बिहार बनाना और पलायन को रोक यहां बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इसी स्पष्ट सोंच के साथ बिहार के गांवों में पदयात्रा कर लोगों को लामबंद कर रहे हैं। उक्त बातें आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर चाहते हैं कि जन सुराज सत्ता में आएगी तो चौपट शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती -किसानी की व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन लाकर उसे वैश्विक मानक के अनुरूप बनाया जाएगा और नया पलायन रोकते हुए एक वर्ष के भीतर रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर चुके बिहारी भाइयों को भी वापस बिहार बुलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वे अपने परिवार जनों के साथ बेहतर जीवन जी सकें। श्री ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर की स्पष्ट समझ है कि उच्च स्तरीय और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था से ही नागरिकों का सर्वांगीण विकास संभव है।इसके लिए सभी प्रखण्डों में नेतरहाट की बराबरी का विद्यालय खोले जाएंगे जहां गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों , अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्गों के लोगों के बच्चे उच्च स्तरीय और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकेंगे।
पीके की घोषणा है कि स्वास्थ्य की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिसमें आम जनता को उनके घर के निकट बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। खेती -किसानी को मुनाफेदार बनाने का उपाय जन सुराज की प्राथमिकता होगी। मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि बैंकों के कैश डिपाजिट रेशियो की ताकत से बेरोजगार नौजवानों और लोगों को आर्थिक सहायता कर उन्हें स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा और तकनीकी विशेषज्ञों के सहयोग से उनके कारोबार व उद्योग धंधों को विकसित कराया जाएगा। श्री ठाकुर ने जानकारी दी कि बिहार में औद्योगिक विकास के लिए उचित माहौल बनाया जाएगा और लोगों को अवसर उपलब्ध करायें जाएंगे। प्रशांत किशोर का सपना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब दूसरे प्रदेशों के लोग बिहार में रोजगार मांगने आएंगे। बिहार की बेहतरी के लिए जन सुराज संकल्पित है और इसके लिए विशेषज्ञों की टीम योजनाओं को आकार देने में जुटी हुई है।