AMIT LEKH

Post: कोविड को लेकर टेस्टिंग की गति को बढ़ायें : जिलाधिकारी

कोविड को लेकर टेस्टिंग की गति को बढ़ायें : जिलाधिकारी

जेई/एईएस की रोकथाम हेतु सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूरूत रखने का निर्देश

हीट वेब से प्रभावित व्यक्तियों के ईलाज की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज कोविड संक्रमण, जेई/एईएस की रोकथाम तथा हीट वेब से प्रभावित व्यक्तियों के ईलाज की समुचित व्यवस्था हेतु की जा रही कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, सिविल सर्जन, डॉ. श्रीकांत दूबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड टेस्टिंग की गति को बढ़ायी जाय। जांच में अगर कोई व्यक्ति पोजेटिव पाया जाता है तो उन्हें आइसोलेशन में रखा जाय। समुचित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आमजनों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाय। जेई/एईएस तथा कोविड की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले के सभी पीएचसी सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ओआरएस पाउडर, ड्रिंकिंग वाटर, दवाओं की उपलब्धता है। सभी एमओआईसी को जेई/एईएस को लेकर चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। सभी अस्पतालों में जेई/एईएस को लेकर बेड सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में कोविड टेस्टिंग करायी जा रही है। टेस्टिंग की गति को और बढ़ायी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जेई/एईएस को लेकर संवेदनशील स्थलों पर नजर रखी जाय। वैक्सीनेशन, दवा का वितरण सुनिश्चित किया जाय। वहीं हीट वेब से प्रभावित व्यक्तियों के समुचित ईलाज की व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित किया जाय।

Recent Post